सौरमऊ स्थित कचरा डंपिंग ग्राउंड में लगी आग से निकलने वाला जहरीला धुआं वायु प्रदूषण फैला रहा है। नगर पालिका की ओर से अब तक कई टैंकर पानी ग्राउंड पर डाला जा चुका है लेकिन आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। इस पर काबू पाने के लिए नगर पालिका की ओर से अग्निशमन विभाग को पत्र भी लिखा गया है।
शहर से निकलने वाला कूड़ा-कचरा प्रतिदिन सौरमऊ स्थित कचरा डंपिंग ग्राउंड में डाला जाता है। कूड़ा-कचरा में लगी आग से तेजी से वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। वायु प्रदूषण बढ़ने से स्मॉग का खतरा बढ़ता जा रहा है।
ग्राउंड से दिनों-रात जहरीला धुआं निकलने से आस-पास रहने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार हो रही शिकायत के बाद नगर पालिका ने आग बुझाने का प्रयास पिछले दो दिनों से शुरू किया है।
अब तक नगर पालिका की ओर से कई टैंकर पानी सौरमऊ कचरा डंपिंग ग्राउंड पर डलवाया जा चुका है, लेकिन आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को भी नगर पालिका की ओर से पांच टैंकर पानी डलवाया गया। इस संबंध में फायर स्टेशन को भी सहयोग करने के लिए पत्र लिखा गया है।
नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि सौरमऊ स्थित कचरा डंपिंग ग्राउंड में अब काफी हद तक आग बुझाई जा चुकी है। लगातार नगर पालिका की ओर से पानी डलवाया जा रहा है।
नगर पालिका कर्मचारियों को भी इस कार्य में लगाया गया है। जल्द ही आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया जाएगा। आग बुझाने के लिए नगर पालिका ने अग्निशमन विभाग से सहयोग मांगा है।