ब्रिटेन में प्रमुख विपक्षी दल लेबर पार्टी एक नए विवाद में फंस गई है. आम चुनावों में ब्रिटिश हिंदुओं से पार्टी को वोट देने को कहने के विवाद ने तूल पकड़ लिया तो पार्टी को सफ़ाई देनी पड़ी.
अपने वार्षिक सम्मेलन में लेबर पार्टी ने कश्मीर के मुद्दे पर भारत की कार्यवाही का निंदा प्रस्ताव पारित किया था और इसे लेकर हिंदू समुदाय में काफ़ी गुस्सा रहा है.
यहां तक कि उसे 'भारत विरोधी' और 'हिंदू विरोधी' तक कहा गया. हिंदुओं की एक संस्था की आलोचना के बाद लेबर पार्टी ने निंदा प्रस्ताव से दूरी बना ली है.
दशकों से भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर को लेकर विवाद रहा है क्योंकि दोनों देश इसे अपना हिस्सा मानते हैं.
बीती गर्मियों ने भारत ने अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को ख़त्म कर दिया था, जो कश्मीर को अपना अलग झंडा रखने समेत कई विशेष अधिकार देता था.