अकरा गांव में मंगलवार रात चोरों ने तीन घरों का निशाना बनाया। खिड़की तोड़कर और छत के रास्ते घुसे चोरों ने तीन लाख रुपये कीमत के जेवरात, कपड़ा और नगदी पर हाथ साफ कर दिया।
बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के अकरा गांव निवासी नफीस अहमद के घर चोर मंगलवार की रात खिड़की तोड़कर अंदर घुस गए। चोर कमरे में रखा बक्सा व अटैची खोलकर ढाई लाख रुपये कीमत के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।
इसी गांव के लियाकत के घर चोर छत के रास्ते घुस गए। लियाकत के घर से करीब 50 हजार रुपये कीमत के कंबल, साड़ी व अन्य सामान उठा ले गए। तीसरी घटना भी इसी गांव की है।
गांव निवासी जगदीश यादव के घर घुसे चोर दीवार पर टंगे पैंट की जेब से पांच हजार रुपये निकाल ले गए। खटपट की आवाज होने पर चोर कमरे में रखा सामान नही उठा सके। बुधवार की सुबह चोरी की सूचना पीड़ित लोगों ने पुलिस को दी।