वेंटिलेटर पर है उन्नाव रेप पीड़िता, डॉक्टर बोले- अगले 48 घंटे अहम

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है. जहां पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है. सफदरजंग अस्पताल की ओर से जानकारी मिली कि उसकी हालत में सुधार नहीं है. अभी वेंटिलेपर पर है. हालांकि डॉक्टर उसे बचाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं.


अस्पताल की ओर से शुक्रवार को कहा गया कि वह 90 फीसदी जली हुई है, ऐसे हालात में बचना मुश्किल है. सफदरजंग अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट ने कहा कि 90 फीसदी जली हुई पीड़िता बेहोश है. अगले 24 से 48 घंटे काफी अहम हैं.