करौंदीकलां के बहाउद्दीनपुर में छह एकड़ भूमि पर बनेगा स्पोर्ट्स स्टेडियम

जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर करौंदीकलां के बहाउद्दीनपुर गांव में स्पोर्ट्स स्टेडियम बनेगा। खेलो इंडिया योजना के तहत बनने वाले स्टेडियम के लिए प्रशासन ने छह एकड़ भूमि चिह्नित की है। स्टेडियम के निर्माण पर करीब चार करोड़ रुपये खर्च होंगे।


इसका डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) शासन को भेज दिया गया है। स्टेडियम में एथलेटिक्स ट्रैक, हॉकी, फुटबाल, वॉलीबाल ग्राउंड के साथ तरणताल का भी निर्माण कराया जाएगा। इस स्टेडियम के बनने से आस-पास के गांव के खिलाड़ियों को शहर जाने की जरूरत नहीं होगी। वे खेल की नियमित प्रैक्टिस गांव में ही कर सकेंगे।
ग्रामीण क्षेत्र में छिपी खेल प्रतिभाओं में निखारने के लिए केंद्र सरकार की ओर से गांवों में सरकारी भूमि पर स्पोर्ट्स स्टेडियम के निर्माण की योजना बनाई है। खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत जिले के कई ब्लॉकों में स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण कार्य प्रस्तावित है।
इस कड़ी में सबसे पहले करौंदीकलां ब्लॉक के बहाउद्दीनपुर गांव में स्थित करीब छह एकड़ से अधिक भूमि पर स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण करवाया जाएगा। इसका डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) युवा कल्याण विभाग की ओर से तैयार करवाया गया है।
तैयार किए गए डीपीआर के मुताबिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में दौड़ने के लिए एथलेटिक्स ट्रैक, हॉकी, फुटबाल, वॉलीबाल व क्रिकेट का ग्राउंड रहेगा। स्टेडियम चारों ओर बाउंड्रीवाल से कवर रहेगा। स्टेडियम परिसर में ही तरणताल का भी निर्माण होगा।
इससे तैराकी में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा। इस पूरे प्रोजेक्ट पर करीब चार करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आएगा। युवा कल्याण विभाग की देखरेख में स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। स्टेडियम का निर्माण होने से ग्रामीण अंचल के खिलाड़ियों को खेलकूद में सहूलियतें मिलेंगी। सिपाही और सैनिक बनने के लिए सड़क पर दौड़ लगाने वाले युवा यहां प्रैक्टिस कर सकेंगे