पुलिस टीम के हत्थे चढ़े दो असलहा तस्कर

जिले की स्वाट व जगदीशपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार शाम दो असलहा तस्करों को धर दबोचा। पकड़े गए असलहा तस्करों के पास से एक पिस्टल व तीन तमंचे के साथ ही कई कारतूस बरामद हुए हैं। मंगलवार दोपहर असलहा तस्करों का चालान न्यायालय भेजा गया।


स्वाट टीम प्रभारी विनोद कुमार यादव कई दिनों से असलहा तस्करों के बड़े नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में काम कर रहे थे।
इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर सक्रिय स्वाट व जगदीशपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार शाम जगदीशपुर मोड़ पर मिश्रौली के पास से दो असलहा तस्करों को धर दबोचा। पकड़े गए जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी शादाब व इसी थाना क्षेत्र के देवकली निवासी नसीम के पास से एक पिस्टल व तीन तमंचे के साथ ही चार कारतूस बरामद हुए हैं। एसपी डॉ. ख्याति गर्ग ने मंगलवार दोपहर असलहा तस्करों की गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए पुलिस टीम के कार्य को सराहनीय बताया।